अविनाश भगत : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद हाशिए पर पड़ी कांग्रेस में जान फूंकने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद आज यहां 3 दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे। जम्मू एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए प्रदेश कमेटी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। आजाद यहां अपने गृह क्षेत्र चिनाब वैली में जनसम्पर्क अभियान के जरिए पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश में हैं। बताया गया है कि आजाद चिनाब वैली के डोडा, भद्रवाह, किश्तवाढ़, रामबन तथा उधमपुर इलाकों में दौरा करेंगें। उनके इस दौरे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीएमीर उनके साथ नहीं हैं। पार्टी सूत्र इसकी वजह मीर को शासन से अनुमति न मिलना बताई गई है।

लोकसभा चुनाव में मिली थी कांग्रेस की करारी शिकस्त
गौरतलब है कि इसी साल मई माह में हुए आम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त हुई थी। इन चुनाव में जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन 6 संसदीय सीटों में से जम्मू, डोडा तथा लद्दाख की संसदीय सीट पर भाजपा तथा घाटी की अंनतनाग, श्रीनगर तथा बारामूला संसदीय सीट पर नेशनल कांफ्रेस ने जीत हासिल की थी। जबकि स्न 2014 के लोकसभा चुनाव में घाटी की तीनों सीटों पर पीडीपी और जम्मू तथा लद्दाख की शेष तीन भाजपा ने परचम लहराया था।

परिसीमन का काम पूरा होने के बाद होंगे विधानसभा चुनाव
सूत्रों का कहना है कि सूबे को पुनर्गठित कर बने संघ शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सीटों के परिसीमन का काम पूरा होने के बाद ही यहां विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। लेकिन कांग्रेस नेतृत्व की ओर से यहां संगठन को मजबूत करने के लिए अभी से कवायद की जा रही है । बताते चलें कि यहां जिस भाजपा को स्न 2014 व इस साल हुए लोकसभा चुनावों में मोदी लहर के चलते ऐतिहासिक जीत मिली। अब गत माह पहली बार हुए ब्लाॅक डेवेलपमेंट कौंसिल यानि बीडीसी के चुनाव में भाजपा करारी हार का सामना करना पड़ा। इन चुनाव में भाजपा से कहीं ज्यादा निर्दलीय बीडीसी चेयरमैन चुने गए। इन निर्दलियों में बड़ी संख्या में विपक्षी दलों से जुड़े चेयरमैन बने।

गुलाम अहमद मीर को जम्मू से बाहर जाने की नहीं मिली इजाजत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख प्रवक्ता एडवोकेट रविंद्र शर्मा ने इस संवाददाता से बातचीत में बताया कि चूंकि प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को शासन की ओर से जम्मू से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिली। इसीलिए मीर आजाद के साथ इस दौरे पर नहीं जा सके। मीर पर प्रशासन ने गत 5 अगस्त से प्रतिबंध लगा रखे हैं। यह अलग बात है कि आज सुबह जब आजाद नई दिल्ली से जम्मू एयरपोर्ट पहंुचे तो वहां उनकी आगवानी के लिए मीर के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बड़े नेताओं में रमन भल्ला, मूलाराम, रविंद्र शर्मा जुगल किशोर शर्मा, मोहम्मद शरीफ न्याज तथा विकार रसूल आदि प्रमुख नेता भी थे।

Previous article39वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में “इज ऑफ डुइंग बिजनेस” के थीम पर सजेगा बिहार पवेलियन
Next articleदिल्ली के मावलंकर सभागार में मनाया गया श्रद्धये दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here