जम्मू। अफगानिस्तान में तालिबान के दमन चक्र के चलते गंभीर हालात के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वहां के सिख परिवारों को सुरक्षित निकालने तथा भारत में उनके रहने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष वरिंदरजीत सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के कारण सिख समुदाय के करीब 650 परिवार खतरे का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान का प्रभाव बढ़ रहा है और देश में चारों तरफ हिंसा हो रही है। सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को अफगानिस्तान में रहने वाले सिख परिवारों को वहां से लाने और भारत में उनके रहने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए।

Previous articleकोर्ट ने नाबालिगों से रेप के आरोपी को बरी कर कहा इसे जातिगृत घृणा के कारण फंसाया गया
Next articleपोर्नोग्राफी केस की जांच करेगी एसआईटी, राज कुंद्रा की बढ़ सकती है परेशानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here