मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी

सीमा शील होने पर भी चोरी छिपे नेपाली पुलिस  अपने इलाको से लोगों को  बॉर्डर पार कर  भारत में घुसपैठ करवाने में जुटी है
वैश्विक महामारी  कोरोना वायरस  को रोकने के लिए दुनिया के देश अपनी सीमा सील किये हुए हैं जबकि भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर लॉक डाउन है । वही पडोसी देश नेपाल में सीमा सील होने के वावजूद नेपाल  पुलिस अपने इलाके से चोरी चुपके  के रास्ते से  लोगो को बॉर्डर में घुसवा ने में जुटा है । नेपाल भारत की माडर बॉर्डर इलाके के  खुली अंतरराष्ट्रीय  सीमा से आने जाने वाले लोगो को बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 48 वी बटालियन पूछ ताछ कर  सीमावर्ती  से जांच हेतु भेज ते है 
इस तरह की समस्या को देखते हुए जयनगर अनुमंडल प्रशासन ने सभी सीमा से आने वाले रास्ते को बैरिकेड लगाकर सभी आने वाले रास्ते को सील कर 24 घंटा ड्यूटी पर खड़े रहने के लिए सभी पुलिस अफसर को अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर पुलिस पदाधिकारी निर्देश देते हुए कहा और स्वयं जाकर सभी  बॉर्डर के रास्ते को किए सील बॉर्डर एरिया के साइड चेक पोस्ट पर खड़े जवान को निगरानी हेतु जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए

Click & Subscribe

Previous articleदुकान बंद कराने पहुंचे पुलिस अधिकारी पर हमला लाॅकडाउन का पालन कराने पर कोरोना के योध्दा पर हमला।
Next articleकुख्यात नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, जेल ब्रेक कांड समेत अन्य मामलों में था वांछित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here