बीते कई दिनों भारत देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का खौफ जैसे लोगों के लिए परेशानी बन चुका है। वहीं अब धीरे – धीरे टिड्डी दल का आक्रोश भी लोगों में बढ़ता जा रहा है। जंहा पिछले वर्ष तक राजस्थान के सरहदी जिलों तक ही सीमित रहा टिड्डी दल इस बार जयपुर में हमला बोल दिया है। वहीं बीते सोमवार सुबह टिड्डीयों का एक बडा झुंड जयपुर के परकोटा क्षेत्र में बड़ी चैपड़ और आस-पास के इलाकों जैसे मुरलीपुरा, जवाहर नगर और कई क्षेत्रों में देखा गया। टिड्डी दल के इस हमले को देख कर लोग अपने घरों में लगे पेड़ पौधों को बचाने की जुगाड़ में लग गए। जयपुर शहर में आने से दो दिन पहले तक यह टिड्डी दल जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में कहर बरपा चुका है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में पिछले वर्ष टिड्डी दलों ने नवम्बर में हमला किया था, लेकिन जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर जैसे सरहदी जिलों तक ही सीमित था, लेकिन इस बार टिड्डी दल सरहदी जिलों से आगे बढ़ कर नागौर, अजमेर, भीलवाडा होता हुआ जयपुर तक आ पहुंचा है। जयपुर के आसपास के इलाकों में पिछले तीन चार दिन से टिड्डी दल देखा जा रहा है जो सोमवार सुबह जयपुर शहर में पहुंचा. वहीं यह भी कहा जा रहा है, जयपुर के कर्फ्यूग्रस्त इलाके के जौहरी बाजार, बड़ी चैपड़ के अलावा बाहरी इलाकों में मुरलीपुरा, विद्याधर नगर और जवाहर नगर तक में हजारों की संख्या में टिड्डीयां नजर आई।
गौरतलब है कि इस बार संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत में पिछली बार के मुकाबले टिड्डीयों के दो से ढाई गुना ज्यादा बड़े हमले की आशंका प्रकट की है और यह स्थिति नजर भी आ रही है। हालाकि सरकार इन पर नियंत्रण के दावे कर रही है, लेकिन इसके बाद भी टिड्डी दल पाकिस्तानी सीमा से जयपुर तक आ पहुंचा है।

जंहा इस बात का पता चला है कि अधिकारियों का कहना है कि हवा के रूख के कारण इस बार टिड्डी दल इतना अंदर तक आ गया है। इस पर नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अधिकारियों को इस पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई करने को कहा है, वहीं इसे लेकर प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है।

Previous articleश्रमिक स्पेशल ट्रेनों की सहायता से लगभग 13 लाख प्रवासी मजदूरों की हुई घर वापसी
Next articleओलंपिक गोल्ड मैडल विजेता और महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह का निधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here