विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को आर्मेनिया और केन्या के अपने समकक्षों के साथ बातचीत की और इन दोनों देशों और भारत के बीच सहयोग एवं मित्रता को मजबूत बनाने पर चर्चा की। आर्मेनिया के विदेश मंत्री जोहराब मनातस्केन्यान के साथ चर्चा के दौरान जयशंकर ने भारतीय छात्रों का ध्यान रखने के लिये आर्मेनिया की सराहना की। जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आर्मेनिया के विदेश मंत्री जेड मनातस्केन्यान के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत। जब हम कोरोना वायरस की चुनौती से निपट रहे हैं, ऐसे में हमने हमारे सहयोग और मित्रता को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
भारतीय छात्रों का ध्यान रखने के लिये आर्मेनिया की सराहना करता हूं। उम्मीद करते हैं कि हमारी चिकित्सा आपूर्ति जल्द वहां पहुंच जायेगी।’’ जयशंकर ने केन्या के विदेश मंत्री रेशेले ओमामो के साथ भी बातचीत की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘केन्या के विदेश मंत्री ओमामो के साथ बातचीत की। विविध क्षेत्रों में हमारे दीर्घकालिक सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा की। भारत चिकित्सा आपूर्ति में विश्वसनीय सहयोगी बना रहेगा।’’