मदरलैंड संवाददाता,
महाराजगंज (सीवान) ।अनुमंडल शहर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ जरती माई मंदिर से बीते शुक्रवार की रात चोरों ने मंदिर परिसर में लगे पानी का मोटर की चोरी कर रफूचक्कर हो जाने कि सुचना क्षेत्र में जंगल में आग कि तरह फैल गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति मंदिर के पुजारी जी द्वारा नियमित पूजा पाठ व भोग लगाकर संध्या 7:00 बजे के आसपास मंदिर का कपाट बंद कर ताला का चाबी प्रबंधन समिति को सौंप अपने घर चले गये। शनिवार की अहले सुबह जब मंदिर के पुजारी जी द्वारा पुनः चाबी लेकर मंदिर के कपाट खोल साफ सफाई करने लगे तो इसी दौरान उन्होंने देखा की मंदिर परिसर में लगाया गया पानी का मोटर अपने स्थान से गायब है तो उन्होंने इस बात की जानकारी प्रबंधन समिति के सदस्यों को तत्काल दी। इस घटना के संबंध में मंदिर के प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष सनोज कुमार ने थाने में आवेदन देकर पानी के मोटर की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कोषाध्यक्ष ने अपने दिये आवेदन में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस चोरी की घटना में शामिल चोरों की पहचान कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
महाराजगंज थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने बताया कि जरती माई मंदिर में हुई चोरी के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।