मदरलैंड संवाददाता, 

मेहसी/पू च:-भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्कसवादी) के देशव्यापी अह्ववान के आलोक में पूर्वी चम्पारण जिला कमिटी के निर्णयानुसार मेहसी ब्रांच कमिटी ने  सभी जरूरतमंदों को अगले 6 माह तक प्रति व्यक्ति 10 किलो खद्धान्न एवं 7500रूपये देने, मनरेगा के अंतर्गत साल में 200 दिन काम या बेरोजगारी भत्ता देने, दैनिक मजदूरी 500 रुपया करने, मनरेगा के सभी कार्यो को शूरू करने के पूर्व कार्यस्थल पर योजना के सभी सूचनाओं को लिपिबद्ध कर सूचनापट लगाने, सभी शिक्षित एवं छटनीग्रस्त बेरोजगारों को काम या बेरोजगारी भत्ता देने, वायरस नियंत्रित होने तक कोरेंटाइन सेंटर चलाने, कोरेंटाइन सेंटर में तथा घर वापसी के दौरान दुर्घटना ग्रस्त लोगो के परिजनों को 20लाख रूपये मूआवजा देने,कृषि उपज को निर्धारीत मूल्य पर पंचायतो मे खरीदारी करने, शहीद माकपा नेता द्वय कामरेड जगदीश चन्द्र बसू एवं कामरेड राधे सिंह के हत्यारों को गिरफ्तार कर  स्पीडी ट्रायल चला कर सजा देने एवं दोनो नेताओ के परिजनो को 20-20लाख रूपये मूआबजा देने की  मांग के समर्थन में कामरेड गरीबनाथ के नेतृत्व मे प्रतिरोध मार्च निकाला गया। साथ ही कामरेड मोहम्मद हूसेन की अध्यक्षता मे  पार्टी कार्यालय मे धरना दिया। धरना को कामरेड दिलीप बैठा, कामरेड मोईब रजा,प्रमोद भगत,विजय सिंह,अशोक पंडित सहित अन्य लोगों ने धरना को संबोधीत किया।
Previous articleपटखौली में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू
Next articleयोगासन से स्वस्थ होता है शरीर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here