मदरलैंड लुधियाना ,हरप्रीत सिंह
भव्य देव एनजीओ जरूरतमंद लोगों को पंहुचा रही है राशन भव्य देव एनजीओ के सेवादार मनप्रीत सिंह जुनेजा ने बताया कि दो हजार के करीब जरूरतमंद लोगों को सप्ताह में एक बार राशन दिया जाता है जिसमें आटा,चावल , दाल घी सब्जियां सभी जरूरतमंद चीजें दी जाती है कि लोग सड़कों से बाहर ना निकले उनका सामान उनके घर पर ही पहुंचा दिया जाता है और मास्क के साथ सैनेटाइजर भी दिया जा रहा है की वह अपने घरो में भी डिस्टेंस बना कर सेफ रह सके मनप्रीत सिंह जी ने बताया कि उनका सपना है लुधियाना में एक बड़ा हाई स्कूल खोलने का जिसमें वह बच्चों को पढ़ा कर उसी स्कूल में से डॉक्टर और आप आईपीएस ऑफिसर बनना देखना चाहते हैं उन्होंने बताया की जो होनहार बच्चे हैं और पढ़ाई में बहुत लगाव है उनको वह अपने स्कूल में फ्री में शिक्षा देंगे उनका सपना है जो वो पूरा करके ही दम लेंगे मनप्रीत ने मदर लैण्ड टीम से बातचीत के दौरान बताया की वो हर प्रकार की सेवा कर सकते है उनका मकसद ही सेवा है अब सबसे पहले वो जरूरत मंद लोगो जो अपना किसी भी बीमारी का टेस्ट नहीं करा सकते उनके लिए पहले दुगरी रोड पर ही जल्द लैब खोलने जा रहे है जहा बिल्कुल फ्री सेवा होगी एन जी ओ की तरफ से उनको प्राइवेट हॉस्पिटलों में धक्के नहीं खाने पड़ेगे मनमोहन सिंह चावला ने बताया कि वह हर एक जरूरतमंद की मदद करेंगे चाहे वह स्कूल के बच्चे हो जिनको स्कूल की किताबें या यूनिफॉर्म लेने में दिक्कत आ रही हो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद की सहायता के लिए बाबे देव एनजीओ मौजूद है यह एनजीओ 14 सिटी में सेवा कर रहा है इस एनजीओ में युवा वर्ग के लोग भी शामिल है जो दिन रात सेवा कर रहे है