मदरलैंड हरप्रीत सिंह। लुधियाना।
सुबह से इंतजार कर रहे लंगर का घंटों इंतजार करने के बाद खाली लौटे जरूरतमंद लोग लुधियाना दुगरी सीआरपीएफ फ्लैट में तीन 400 के करीब रोज गुरुद्वारा अलमगीर साहिब तो लंगर बन के आ रहा था आज गाड़ी जब लंगर लेने गई तो पुलिस मुलाजिमों के द्वारा उनको रोक दिया गया और खाली हो वापस लौटना पड़ा इस मौके पर 1984 कत्लेआम सिख वेलफेयर सोसाइटी स्त्री विंग की प्रधान बीबी गुरदीप कौर ने बताया की उनके साथ पुलिस मुलाजिमों ने गलत व्यवहार किया जिनकी जानकारी उन्होंने एसीपी क्राइम को फोन करके बताइए लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई बीपी गुरदीप को ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा गरीबों को नहीं पूछ रहा है लंगर सुबह 10:00 बजे से ही उनके घर के बाहर तीन 400 के करीब जरूरतमंद लोगों की लाइन लग गई मगर खाली गाड़ी देखकर कई तो रो ही पड़े कि आज उनको खाने को लंगर नहीं मिलेगा भूखे ही सोना पड़ेगा बीबी गुरदीप कौर ने जब डीसी और पुलिस कमिश्नर को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया क्या अब रोज गरीबों को खाली पेट सोना पड़ेगा सवाल उठता है पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को की पंजाब की जनता अब भूखी सोएगी जो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारों में लंगर तैयार हो रहा है वह अब क्या खराब जाएगा कैसे पूछेगा गरीबों के पेट में यह लंगर उन्होंने सरकार से अपील की है कि गुरुद्वारों के में बन रहे लंगर को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाए गुरदीप कौर ने यह भी बताया कि काउंसलर वार्ड नंबर 43 और 45 पंजाब सरकार की ओर से आने वाला राशन नहीं पूछा आ रहे हैं लोगों तक जो लंगर आ रहा था अब वह भी सरकार ने बंद कर दिया तो कहां जाएंगे जरूरतमंदों उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की कि गरीबों को गुरुद्वारों से आने वाला लंगर दिया जाए इस मौके पर सभी जरूरतमंद लोगों ने तालियां बजाकर सरकार के खिलाफ रोज किया इस मौके पर प्रधान सुरजीत सिंह दंगा पीड़ित प्रधान हरचरण सिंह चन्नी गुरदर्शन सिंह धमीजा सीनियर मीत प्रधान दलजीत सिंह सोनी राजेंद्र सिंह भाटिया जसपाल सिंह सोनी मौजूद थे