मंटुन कुमार : जिले के सौरबाजार प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत नादो पंचायत के मधुरा गांव वार्ड नं-4 में एवं सौरबाजार के सिलेठ गांव के वार्ड नं-15 में ए डी पी सहरसा की अगुवाई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जर्मनी से आए वर्ल्ड विजन की टीम को बच्चों के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वर्ल्ड विजन इंडिया के द्वारा पंचायत में हो रहे कार्यक्रम तथा उसकी उपलब्धियां के बारे में जानकर जर्मनी के टीम को काफी खुशी महसूस हुआ।

इस कार्यक्रम में वर्ल्ड विजन इंडिया की सीडी एफ दयानंद कुमार जर्मनी से आए टीम वर्ल्ड विजन के मैनेजर जसिंथ लोगुन, रामप्रवेश ,सुमित, रुदल ,जेम्स मनी,पलविता दास,सीत कुमार,तथा रांची से आए हुए विमल गोम्स ने बच्चे को एवं उनके अभिभावकों को बधाई दिया,और बच्चों को भरपुर शिक्षा देने का आग्रह किया। वर्ल्ड विजन की टीम निम्न स्तर के गरीब बच्चों की पढ़ाई में आने वाली समस्याओं का निदान करने का प्रयास करती है। टीम ने खिलौने देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया,उनके उज्जवल भविष्य का कामना भी किया।

बता दें कि सौरबाजार प्रखंड के चार पंचायत में वर्ल्ड विजन बच्चों के ऊपर काम करती आ रही है। जिसमें जर्मनी से आए वर्ल्ड विजन की टीम दो अलग अलग पंचायत का विजिट कर ग्रामीण इलाकों के स्पॉन्सर बच्चों से मिले उनके साथ गेम खेले, उनसे बातचीत करने की कोशिश की। हालांकि भाषा विपरीत रहने के कारण न तो वर्ल्ड विजन की टीम ग्रामीण क्षेत्र की भाषा समझ पाती,न ही उनके भाषा को बच्चे व अविभावक समझ पाती।अंग्रेजी भाषा,हिन्दी भाषा,(अंगिका मैथिली भाषा) को अनुवाद करके अनुवादक के द्वारा दोनों तरफ के लोगों को समझाने की कोशिश की जाती थी।हिंदी भाषा को अंग्रेजी में, और अंग्रेजी भाषा को हिंदी में समझाया जाता था।पंचायत के वीडीसी भवेश कुमार,समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Previous articleवीरेंद्र सहवाग का कप्तानी में सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Next articleLIVE: AAP Leader Sanjay Singh on Delhi Anaj mandi Fire

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here