नई दिल्ली। पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने पुणे में टीकाकरण उत्पादन से परिचित होने और टीकों के उत्पादन की समीक्षा करने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्सीन निर्माण संयंत्र का दौरा किया। इस मौके पर औषधि विभाग की सचिव सुश्री एस. अपर्णा भी उपस्थित थीं। मांडविया ने महामारी के दौरान सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की अनुकरणीय भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सभी के लिए टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए हमारे सभी वैक्सीन निर्माताओं का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्माताओं के साथ टीकों के उत्पादन में तेजी लाने पर भी चर्चा की। मांडविया ने पुणे के पिंपरी स्थित हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का भी दौरा किया जहां हाथों की स्वच्छता के लिए अल्कोहलिक आधारित कीटाणुनाशक का निर्माण अत्याधुनिक तरीके से होगा। मांडविया ने इस नए संयंत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड भारत की एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जिसके पास ऐसी सुविधा है। उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 सहित सभी प्रकार के संक्रमण को कम करने के लिए एक हैंडहेल्ड डिसइंफेक्टेंट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कीटाणुनाशक, जो प्रोपेनॉल और इथेनॉल पर आधारित है, वायरस और बैक्टीरिया को मारने में प्रभावी है।

Previous articleनीतीश थर्ड डिवीजन से चुनाव जीत मुख्यमंत्री बने: लालू
Next articleपीएम मोदी ने निवेश बढ़ाने और कारोबार सुगमता में सुधार के लिए यूपी के प्रयासों की सराहना की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here