मदरलैंड संवाददाता , सहरसा
जिले का पीएमसीएच कहें जाने वाले सदर अस्पताल परिसर बरसात के समय में विगत कई सालों से जल जमाव की समस्या से ग्रस्त है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के से पिछले वर्ष भी जल जमाव के कारण यहां आने वाले मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। इस वर्ष सिविल सर्जन अवधेश कुमार के प्रयास से सदर अस्पताल को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए मिट्टी भराने का काम शुरू कराया गया। जिला प्रशासन से बात कर उन्होंने मतस्यगंधा झील में हो रहे उड़ाही कार्य में निकलने वाली मिट्टी को सदर अस्पताल परिसर स्थित गड्ढे में डाल कर उंचा करने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद यहां मिट्टी गिराया जाने लगा और उसे जेसीबी से समतल कराने का कार्य भी शुरू कराया गया। लेकिन बुधवार की रात से हो रही बारिश से सदर अस्पताल परिसर जलमग्न हो गया। उंचा करने के लिए गहरे जमीन में डाला गया मिट्टी सड़कों पर फैल गया। इस कारण पूरा अस्पताल कीचड़ मय हो जाने से आने वाले मरीजों को काफी कठिनाई हो रही है। मतस्यगंधा झील से निकाल कर लाई गयी गिली मिट्टी बारिस होने के बाद कीचड़ के रूप में सड़को पर फैल गया और इससे उठ रहे दुर्गंध से सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का यहां रहना मुश्किल हो गया।

















