नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी शाओमी का नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 2021 जल्द आ रहा है। कंपनी ने रेडमी नोट 8 2021 का टीजर जारी कर दिया है। शाओमी ने रेडमी नोट 8 ग्लोबली सेल हुई यूनिट्स की घोषणा के दौरान रेडमी नोट 8 2021 को पेश करने का भी ऐलान किया है। शाओमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से रेडमी नोट 8 2021 की पेश करने के बारे में बताया है।
इस दौरान कंपनी ने बताया कि अब तक ग्लोबल मार्केट में रेडमी नोट 8 2021 एडिशन की 25 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं और इस दौरान इस बड़ी उपलब्धि को सेलिब्रेट करते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन को लाने का भी ऐलान किया।आपको बता दें कि रेडमी नोट सीरीज को 2014 में पेश किया गया है और यह कुछ ही महीनों में स्मार्टफोन लाइनअप में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई थी। इसकी वजह इसके फीचर्स और किफायती दाम थे। हालांकि, अब तक रेडमी नोट 8 के बाद मार्केट में दो स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 और रेडमी नोट 10 भी आ चुके हैं, जिन्हें भी काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि कंपनी आने वाले महीनों में भी कुछ नए फोन उतार सकती है। मगर जब रेडमी नोट 8 2021 आएगा तो वह अपने सेगमेंट वाले स्मार्टफोन को काफी टक्कर दे सकता है। अब तक रेडमी नोट 8 2021 के कुछ स्पेशिफिकेशन और फीचर्स का भी खुलासा हुआ है, लेकिन सही फीचर्स की जानकारी ऑफिशियली लॉन्चिंग पर ही पता चलेगी। रेडमी नोट 8 2021जल्द ही मार्केट में आ सकता है। इसके अलावा चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एक और रेडमी फोन को लाने पर काम कर रही है जो कि रेडमी नोट 10 5जी हो सकता है। नया नोट10 5जी सीरीज 26 मई को पेश किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी नोट 8 2021 एडिशन में एलसीडी पैनल दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 एचझेड हो सकता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरन स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो रेडमी नोट 8 2021 में प्रोसेसर के मामले में इस स्मार्टफोन में ‎मीडिययटेक हे‎लियोजी 85 प्रोसेसर दिया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में एंड्रायड 11 बेस्ड एमआइयूआई 12.5 मिल सकता है। बैटरी बैकअप के मामले में इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलेगा।

Previous articleनया सरफेस लैपटॉप 4 भारत में लॉन्च,19 घंटे तक चलेगी बैटरी और ‎मिलेगा 512 जीबी स्टोरेज
Next articleरोल्स रायस ने लॉन्‍च की दुनिया की सबसे महंगी कार बोट टेल, कीमत 200 करोड़ रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here