नई दिल्ली। साउथ को‎रियाई कंपनी सैमसंग का दावा है कि वह अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई, गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 के साथ सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 को अगस्त में पेश करेगा। कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है। बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस21 एफई से पहले सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था। जबकि सैमसंग गैलेक्सी झेड फलीप फोल्डेबल स्मार्टफोन सितंबर में लॉन्च किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने का मुख्य कारण गैलेक्सी नोट सीरीज की कमी को पूरा करना है। आपको बताते चले कि सैमसंग पहले ही साफ कर चुका है कि वे इस साल नई गैलेक्सी नोट की सीरीज नहीं पेश करेगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सैमसंग अपने गैलेक्सी झेड फोल्ड 3 छोटी स्क्रीन के कैमरे के साथ सैमसंग का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई फोल्डेबल स्मार्टफोन कम कीमत में बड़ा धमाका साबित हो सकता है। इसके अलावा उम्मीद लगाई जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई की कीमत करीब 600 अमेरिकी डॉलर रखी जा सकती है। अगर गैलेक्सी झेड फोल्ड 3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी का यह स्मार्टफोन छोटी डिस्प्ले के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। गैलेक्सी झेड फोल्ड 3 ड्यूल टोन डिजाइन और मल्टीपल कलर का ऑप्शन मिल सकता है। वहीं कंपनी का यह स्मार्टफोन ब्लू, पिंक, ग्रे, व्हाइट, पर्पल, ग्रीन और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है।

Previous articleरॉयल इनफील्ड कर रही 4 धांसू बाइक लाने की तैयारी कंपनी ने नहीं किया लॉन्च की तारीख का खुलासा
Next articleइजरायल में मिला इंसान के चेहरे जैसा 1900 साल पुराना दीया, हैरत में वैज्ञानिक यह कुछ उसी तरह से है, जैसे रोमन थिएटर में इस्‍तेमाल किए जाने वाले मास्‍क होते थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here