मदरलैंड संवाददाता,
हसनपुरा(सीवान) ।मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना को लेकर बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह द्वारा बुधवार को प्रखंड के दो पंचायतों में समीक्षात्मक बैठक की गई।इस बैठक के दौरान सभी वार्डो में चल रहे नलजल योजना के कार्य का जानकारी प्राप्त किया।पहली बैठक पियाऊर पंचायत के राजकीय मध्य विधालय बसन्तनगर तथा दूसरी बैठक सहुली पंचायत के पंचायत भवन के परिसर में सम्पन्न हुआ। बीडीओ ने नल-जल योजना के अधूरे कार्यो को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।इस दौरान अधिकारी द्वारा संबंधित वार्ड के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव को 22 जून के अंदर पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया।मौके पर पियाऊर मुखिया अनिल कुमार सिंह,सहुली मुखिया पति राधाकांत पाठक,पंचायत सचिव अवधेश कुमार ओझा,शत्रुघ्न सिंह,जेई प्रमोद कुमार,लेखापाल अमरनाथ राम,वार्ड सदस्य अनवर हुसैन,करीमुल्लाह अंसारी,रंजीता देवी,कृष्णा जी,मालती देवी,सुनीता देवी,जगदीश यादव,अनिता देवी,रामेश्वर राम,दुर्गा जी,सबिता देवी,प्रभावती देवी,मीणा देवी,रजनीश ओझा,विनीता देवी,जगदीश राम,गीता देवी समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।