शिमला। अफगानिस्तान में फंसे हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दो युवकों को सकुशल वापिस लाने के लिये हिमाचल सरकार भारतीय विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। दोनों को भारत लाया जायेगा। यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि दो युवकों में से एक से भारत सरकार का संपर्क हो गया है। यह युवक वतन वापिसी के लिये एयरपोर्ट तक पहुंच गया है व अगली फलाईट में वह भारत पहुंच जायेगा। दूसरे युवक से भी संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में बदले हालात के बाद वहां फंसे दो युवकों के परिजनों ने उनसे संपर्क कर दोनों की वापसी की बात रखी थी। प्रदेश सरकार ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय के समक्ष उनके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह दोनों लोग भी सकुशल वापस हिमाचल लौटेंगे।
शांता कुमार पार्टी के खिलाफ अपनी ब्यानबाजी करने पर उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं के बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना। उन्हें जो भी उचित लगता है, वह कहते हैं। इस दौरान उपचुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में तीनों विधानसभा और मंडी लोकसभा का चुनाव जीतेगी और भारी बहुमत से जीतेगी। सीएम ने कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार लोकसभा व राज्यसभा सत्र को नहीं चलने दे रहे थे, उसी तरह का माहौल हिमाचल में भी बनाने की कोशिश की गई, परंतु हमने उनके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए तथा हर मुद्दे पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाया, जो कि हास्यस्पद रहा क्योंकि उन्होंने विधानसभा में भी ऐसी कोई चर्चा नहीं की, जबकि इसके लिए 14 दिन पूर्व सत्र में प्रस्ताव देना होता है। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेसी विधायक कभी बाहर, तो कभी अंदर आने में ही लगे रहे, ताकि अखबारों में उनकी खबरें छपती रहें। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढावा देने के लिये बड़े एयरपोर्ट की जरूरत है। गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का मामला सेंट्रल फाइनांस कमीशन से उठाया है और इसके लिए 400 करोड़ रुपए मंजूर भी हुए हैं। इसके साथ ही मंडी एयरपोर्ट को लेकर भी मामला केंद्र के समक्ष उठाया गया जिसके लिए वित मंत्रालय ने एक हजार करोड़ की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द इन दोनों एयरपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार उचित कदम उठाए।

Previous articleतालिबान की बातों पर भरोसा नहीं, भारत का ध्‍यान अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर
Next articleहिंदुस्तान को तालिबान से डरने की जरूरत नहीं, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here