मदरलैंड संवाददाता,

दारौंदा(सीवान) ।दारौंदा प्रखंड क्षेत्र के पिनर्थू खुर्द पंचायत के कई वार्डों में जल नल योजना अधर में लटकी हुई है। आलम यह है कि स्थानीय ग्रामीण नल के जल के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण युवाओं द्वारा कई बार काम पूरा कराने के लिए दारौंदा बीडीओ को आवेदन दिया गया। मगर कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। समस्या जस की तस बनी रही। पिनरथू पंचायत के वार्ड नम्बर 7 के निवासी हिरामन सिंह बताते हैं कि सरकारी नियमों को ताक पर रखकर जल यहाँ जल नल योजना का कार्य किया गया। योजना स्थल पर अदना सा योजना पट्ट भी नहीं लगाया गया। गाँव में जैसे तैसे गुणवत्ता विहीन पाइप को लाइन बिछाया गया। बावजूद इसके आमजन को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हुआ। ऐसे में शनिवार को ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और नाराज ग्रामीणों ने दारौंदा प्रखंड प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पिनरथू खुर्द पंचायत के वार्ड नम्बर 7 में अधूरे पड़े जल मीनार के कार्य को पूरा कराने की जिला प्रशासन से मांग की। विरोध प्रदर्शन करने वालों में पंकज कुमार यादव, तारकेश्वर पंडित, अनिल कुमार गुप्ता, साहेब लाल प्रसाद, राजकुमार सिंह, अनिल सिंह, किशोर यादव, श्रीधन प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Click & Subscribe

Previous articleमहाराजगंज लॉकडाउन मे दुकानों का ड्रोन से हो रही निगरानी
Next articleहादसों भरा दिन रहा शनिवार कहीं जिला अधिकारी तो कहीं आम नागरिक हुए सड़क हादसों का शिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here