बस्ती । मंगलवार को आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार के इशारे पर जांच एजेन्सियां अकारण दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, राज्य सभा सदस्य संजय सिंह के साथ ही अनेक नेताओं, विधायकों का जांच के नाम पर उत्पीड़न कर रही है। इसे बंद कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद ‘आप’ जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा, चिकित्सा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वन, पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार के गठन के बाद से ही भाजपा नेतृत्व आम आदमी पार्टी से भयभीत हो गया है। गुजरात और हिंमाचल चुनाव को देखते हुये जान बूझकर पार्टी नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है। पार्टी इससे डरने वाली नहीं है। आम आदमी पार्टी का जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।
राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी के डा. राम सुभाष वर्मा, मुकेश कुमार शुक्ल, डी.एन. शास्त्री, अजय दूबे, लक्ष्मी यादव, बबिता शुक्ला, फिरदौस अहमद, उमेश कुमार शर्मा, शिवेन्द्र कुमार, पं. चन्द्रशेखर तिवारी, डी.सी. दूबे, ओम प्रकाश तिवारी, मोतीलाल, भारती देवी, अद्या प्रसाद, मिथलेश भारती आदि शामिल रहे।