मैनपुरी। किशनी थाना क्षेत्र के बिधूना चोराहे से एक डंफर चालक ने चोरी की सूचना दी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो मामला कुछ और निकल आया।पुलिस ने खनन अधिकारी को बुलाकर दोनों वाहन सीज करा दिया और दोनों के चालको सहित चार का शान्तीभंग में चालान किया है,चौकी इंचार्ज रामनगर रूपेश कुमार ने बताया कि बुधवार रात 9 बजे कंट्रोल से सूचना मिली कि थाना किशनी क्षेत्र के बिधूना चोराहे से एक डंफर चोरी हो गया है,पुलिस ने रात को ही जांच शुरू की तो सुबह जानकारी मिली कि डंफर और एक जेसीबी चालक के साथ रात को मारपीट हुई थी पुलिस ने डंफर चालक से कड़ाई से पूछा तो उसने सही बता दिया और डंफर भी एक ढाबे पर खड़ा कर दिया था पुलिस ने डंफर और जेसीबी मशीन सहित चार लोंगो को पकड़ लिया और थाने ले आये इधर खनन अधिकारी मनीष यादव ने थाने पहुँचकर दोनों वाहनों को सीज कर दिया पुलिस ने डंफर चालक सनोज पुत्र आसाराम निबासी नगला कलू व जेसीबी चालक हिमांशु पुत्र सुरेश निवासी नगला मेघ सिंह बरनाहल व अनुज पुत्र रामप्रकाश सौरभ पुत्र हमराज को शान्तीभंग में चालान कर दिया।थाना प्रभारी अजित सिंह ने बताया कि फर्जी सूचना देने बालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी सूचना सही दे तुरन्त कार्यवाही कर न्याय दिया जाएगा।