नवादा। बिहार के नवादा में एक ही परिवार के लोगों की बुखार और टाइफाइड से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को फिर एक 8 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतका रामविलास राजवंशी की पुत्री थी। 15 दिन में अब तक इस परिवार के कुल पांच लोगों की इसी रोग से मौत हुई है, जिसमें 3 बच्चियां और दो महिलाएं शामिल हैं। बीमार होने के बाद इसी परिवार के कुछ सदस्य इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं, जिसमें एक बच्ची निभा कुमारी काफी गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद उसे बचा लिया और अब वह बिल्कुल स्वस्थ है।
जानलेवा बुखार और टाइफाइड से इस परिवार के अब तक कुल 5 सदस्य की मौत हो चुकी है। विगत 14 अगस्त तक रामविलास राजवंशी की दो बेटी और उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। उसके बाद उनकी दो बेटी और भाभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भाभी की इलाज के दौरान पावापुरी विम्स में मौत हो गयी। एक के बाद एक हुए मौत के बाद जिला प्रशासन ने इस परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना की जांच भी कराई थी, मगर सभी उसमें नेगेटिव पाए गए थे। मेडिकल की एक टीम ने गांव में कैंप कर कुछ लोगों का इलाज भी किया, इस बीच बुधवार को फिर से भर्ती गुड़िया कुमारी की मौत हो गई।