मदरलैंड संवाददाता सौरबाजार , सहरसा
सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत के दुहबी गांव वार्ड नम्बर 11 स्थित नदी में पुल नहीं रहने के कारण लोग काफी परेशान रहते हैं सुखार के समय में लोग किसी तरह से नदी तो पार कर लेते हैं । लेकिन वरसात के समय में काफी मुश्किलें होती है सरकार के उदासीनता के कारण पुल नहीं रहने के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है। यहाँ के लोग अपने चंदे से चचरी पुल का निर्माण करके नदी पार करते हैं। सब जानते हैं बच्चे देश के भविष्य होते हैं लेकिन भविष्य भी अपना जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल पढ़ने जाते हैं फिलहाल लॉक डाउन में सभी विद्यालय बंद है । इस नदी में नाव की भी व्यवस्था नहीं है । लोग अपना जान जोखिम में डालकर नदी को पार करके मवेशी की चारा लेने जाते हैं। सरकार को इस ओर ध्यान देने की सख्त जरूरत है पुल निर्माण करने की अति आवश्यक है । ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय विधायक, सांसद आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन दुबारा वापस नहीं आते हैं।