मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी बिस्फी

बिस्फी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी मोप आदम वर्षी के साथ मारपीट कर चाकू से हमला करने का मामला प्रकाश में आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक घटना बीते शनिवार की रात उस समय आदम वारसी गांव के इमामवाडा पर बैठे थे । इसी बिच तीन -चार की संख्या में आये लोग अचानक धावा बोल बोल दिया। जहाँ सभी ने मारपीट करने लगा। जिसको लेकर मो0 जसीम, मो0 उजाले सहित चार के खिलाफ बिस्फी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। दर्ज एफआईआर में लिखा गया हैं कि जान मारने के नियत से मो0 जसीम द्वारा चाकू से हमला किया गया। जिसे रोकने के क्रम में आदम वारसी ज़ख्मी हो गये। वहीं गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया गया। तथा शोर मचाये जाने पर सभी आरोपित जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले तथा देख लेने की धमकी भी दी गई। वहीं जख्मी हुए आदम वारसी को इलाज बिस्फी पीएचसी में की जा रही हैं।

Click & Subscribe

Previous articleसमग्र रूप से कार्य कर प्रवासी व्यक्तियो को जिले में ही रोजगार मुहैया करायें अधिकारी – जिलाधिकारी।
Next articleक्वारंटाइन सेंटर पर डिग्निटी किट का हुआ वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here