टोक्यो। जापान ने अक्टूबर या नवंबर में अपनी आबादी के पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। जापान में टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभारी मंत्री तारो कोनो ने कोरोना वायरस के लिए समय से बूस्टर टीके उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जुलाई तक दूसरी खुराक ले चुके सभी चिकित्साकर्मियों और बुजुर्गों के लिए फाइजर और मोडर्ना की बूस्टर वैक्सीन अगले साल की शुरुआत में उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
कोनो ने कहा, जापान ने 80 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साक्ष्य के लिए डिजिलट प्रणाली इस साल के अंत तक उपलब्ध करा दी जाएगी। टीकाकरण के मामले में जापान विकसित देशों में पिछड़ा हुआ है, जहां अब उसकी 43 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं और कोरोना वायरस से संक्रमित 1,18,000 से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती होने को लेकर घरों में प्रतीक्षा कर रहे हैं। जापान में कोविड-19 से 15,800 लोगों की मौत हुई है।

Previous articleता‎लिबानों के हाथ लगा अफगानों का डाटा, अमेरिका ने किया था इकट्ठा
Next articleअफगानिस्तान में पड़ा पैसों का अकाल, बैंक बंद, एटीएम के बाहर लगी भूखे-प्यासे लोगों की लंबी लाइनें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here