टोक्यो। जापान में पुलिस ने मकानों से टॉयलेट शीट चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। यह चोर निर्माणाधीन इमारतों से टॉयलेट शीट्स को चुराकर उन्हें सेकेंड हेंड स्टोर में बेंचता था। पुलिस ने दावा किया है कि इस चोर के पकड़े जाने के बाद इलाके में पिछले कई महीनों से गायब हो रहे टॉयलेट शीट्स की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने 26 साल के रयूसि तकादा को चिबा प्रान्त के फिनाबाशी सिटी से पकड़ा है।
पुलिस ने शातिर अपराधी को तब गिरफ्तार किया जब वह एक सेकंड हैंड स्टोर को एक नया टॉयलेट बेचने के बाद अपने घर पर आराम कर रहा था। रयूसि तकादा जापान के चिबा प्रान्त के फिनाबाशी सिटी में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। पुलिस ने बताया कि तकादा अपने ओहदे के कारण निर्माणाधीन साइट पर काम करने वाले मजदूरों के जाने का समय जान लेता था। जब उन साइट्स पर कोई नहीं होता था तब वह इन घटनाओं को अंजाम देता था। फिनाबाशी सिटी में टॉयलेट चोरी का पहला मामला अक्टूबर 2020 में सामने आया था। उसके बाद से पूरे इलाके में ऐसी कई घटनाएं सुनने को मिलीं। इस इलाके में जैसे ही किसी निर्माणाधीन इमारत में टॉयलेट शीट को बैठाया जाता था। यह चोर उसे फिक्स होने से पहले ही उखाड़कर चुरा ले जाता था। सबूतों के अभाव में पुलिस इस अपराधी को पकड़ नहीं पाती थी। चोर ने पिछले तीन महीनों में कम से कम 18 वारदातों को अंजाम दिया। इनमें से अधिकतर टॉयलेट शीट थीं। हालांकि, पहले ही बेंचे जाने के कारण पुलिस को चोर के पास से कोई बरामदगी नहीं हो सकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने इस चोर को सेकेंड हेंड स्टोर के मालिक की निशानदेही पर पकड़ा।

Previous articleकैलिस की वापसी चाहते हैं बाउचर
Next articleतनाव और शराब से दूर रहेंगे तो बेहतर काम करेगा कोरोना टीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here