जापान में छह दशक के इतिहास में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। जापान में हिगबीस तूफान का कहर अब भी जारी है। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। 17 लोग लापता हैं। 1417 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। लगभग 73 लाख लोगों को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। यह जानकारी रविवार को राष्ट्रीय प्रसारक NHK की रिपोर्ट में दी गई।

तूफान की चपेट में आए 106 लोख जख्मी..
रिपोर्ट के अनुसार, हिगबीस तूफान की चपेट में आए 106 लोग जख्मी हो गए हैं। इससे पहले कहा गया था कि हिगबीस तूफान में फंसे पांच लोगों की जान चले गई और 11 लोग लापता हो गए। नागानो शहर के आपात अधिकारी यासुहिरो यामागुची ने मीडिया से कहा है कि ‘रात भर में हमने 427 परिवारों, 1,417 लोगों को प्रभावित स्थानों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। हालांकि अभी नुकसान के आकलन की जानकारी नहीं मिल सकी है।’

लाखों नागारिकों को घर खाली करने के निर्देश
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिगबीस तूफान की भयावहता को देखते हुए टोक्यो, मी, शिजुका, गुम्मा और चिबा के अलावा दक्षिणी प्रांत के लाखों नागारिकों को घर खाली करने के निर्देश दे दिए गए हैं। आपको बता दें कि हिगबीस तूफान में कारण शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय 1929 फ्लाइट्स को निरस्त कर दिया गया था।

Previous articleIND VS SA: भारतीय स्पिनर अश्विन ने खेली शानदार गेंदबाजी…
Next articleओडिशा के नौ-दिवसीय दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, समाज की बेहतरी को लेकर कही ये बात…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here