नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि भारतीय टीम को तीनों प्रारुपों में हार का सामना करना पड़ेगा पर भारतीय टीम ने टी20 सीरीज जीतकर वॉन को गलत साबित कर दिया है। भारतीय टीम ने तो वॉन के ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने वॉन पर कटाक्ष किया है। जाफर आजकल सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर्स को मजेदार अंदाज में ट्रोल कर रहे हैं। इस बार जाफर के निशाने पर वॉन हैं। जाफर ने वॉन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक सीन का मीम पोस्ट किया है। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर-गावसकर टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऐडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पिछले दौरे में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया था।