नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को एक मजेदार प्रस्ताव दिया है। जाफर ने स्मिथ को यह प्रस्ताव तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच से पहले दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मैच हार गयी है और इन दोनों ही मैचों में स्मिथ ने शानदार शतक लगाये और अपनी टीम को जीत दिलाई। जाफर का मानना है कि एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 और फिर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऐसे में अगर स्मिथ अपने इसी फॉर्म में रहते हैं तो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। ऐसे में जाफर ने स्मिथ हवाई ट्रिप का एक मजेदार प्रस्ताव दिया है। जाफर ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से स्मिथ को यह प्रस्ताव दिया।
जाफर ने अपने टि्वटर पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें 15 दिसंबर एक महीने के हवाई ट्रिप का प्रस्ताव है। साथ ही कहा कि इस ट्रिप का कोई भी खर्चा स्मिथ को नहीं देना होगा। इस पोस्ट में लिखा है कि 15 दिसंबर से पहले आप कभी भी जा सकते हैं। दरअसल, चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुअआत 17 दिसंबर से होने जा रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए जाफर ने लिखा, मुबारक हो स्मिथ इस प्रस्ताव को हाथ से ना जाने देना। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ही जाफर सोशल मीडिया पर अपने मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। वह हर मामले पर कोई ना कोई मजेदार मीम शेयर करते हैं। इसके साथ ही वे प्रशंसकों के सवालों का जवाब भी मीम के जरिये ही दे रहे हैं।