मदरलैंड संवाददाता, सीवान

सीवान ।रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के राजपुर सबस्टेशन के दक्षिण भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) के संचालक व राजपुर गांव निवासी मृगेन्द्र सिंह के शिकायत पर राजपुर गांव निवासी दीपक कुमार को दर्जनों खाताधारकों के खाते से अवैध रूप से रुपयों की निकासी व जालसाजी के आरोप में थानाकाण्ड संख्या-62/20 दर्ज कर सीवान जेल भेज दिया गया।घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की सीएसपी संचालक मृगेंद्र सिंह ने अपनी अनुपस्थिति में  दीपक कुमार को जमा व निकासी के लिये कोड निकलवा दिया था।लेकिन जनवरी 2020 से मार्च 2020 के बीच दर्जनों खाताधारकों ने खाते से दो हजार रुपयों के बजाय चार हजार रुपयों की निकासी की गई है.शिकायत मृगेंद्र सिंह से की.सिंह ने इस सम्बन्ध में जब दीपक से जानकारी मांगा तो दीपक टाल-मटोल जबाब देने लगा।दोनों लोग एक ही गांव के है इसकारण इस विषय में पर-पंचायती भी हुई लेकिन नतीजा कुछ नही निकल सका।मजबूरन इस जालसाजी की शिकायत थाने में की गई।बताते चले की सीएसपी में गरीब व अनपढ ही ज्यादेतर खाताधारक होते है। अनपढ़ खाताधारक के खाते से दो हजार निकालने के बजाय चार हजार निकालकर दीपक खाताधारक को दो हजार रुपया ही देता था।

Click & Subscribe

Previous articleलॉक डाउन के समय सरकारी कार्य में बाधा डालने के कारण अंचलाधिकारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
Next articleमहामारी के बीच रसोई गैस  को ले मारामारी शुरू, बाहरी एजेंसियों ने इलाके में आपूर्ति से किया इनकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here