शिरोमणि अकाली दल के हल्का सानेवाल के विधायक श्री चरणजीत सिंह ढिल्लो जी की अगुवाई मे शिरोमणि अकाली दल का जितेंद्र गुडडू जिला खने का पूर्वांचल विंग का प्रधान बनाया गया। ज़िला प्रधान जितेन्द्र गुड्डू जी ने कहा की मे हमारे बहुत आदरणीय बड़े भाई मालवा जोन के प्रधान श्री राजेश मिश्रा जी एवं साबका मंत्री सरदार शरणजीत सिंह ढिल्लों एवं समुचित शिरोमणि अकाली दल की हाई कमांड का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे जिला खन्ना पूर्वांचल विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया मैं अपने सभी पूर्वांचल समाज का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं तथा अपनी पार्टी शिरोमणि अकाली को विश्वास दिलाता हूं कि उनके दिए हुए भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा धन्यवाद!  जिससे लेकर अकाली दल के वर्करों में खुशी का माहौल पाया गया  इस मौके पर उपस्थित रहे शिरोमणि अकाली दल के मेंबर साहिबान निखिल जैन ,सतीश वर्मा,अविनाश सिंह,करमजीत सिंह खासी,करमजीत सिंह खासी, पी डी यादव, विजय यादव, विनोद जैन, विनीत यादव, कैलाश यादव,राज मनी मिश्रा, रामपाल कुमार, रिम्पी कोचर, नागिंदर चौरसिया, राम परगट, तिरलोकी, मौजूद रहे
Previous articleहुई हल्की बारिश से जहां रबी की बोई गई फसलों को सकून मिला
Next articleमैनपुरीं पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव , कार्यकर्ताओं में भरा जोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here