बीजिंग । चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा कि देश की सेना को पूरी तरह से उसके नियंत्रण में रहना चाहिए। पार्टी ने कहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को उसके निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए। कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक में कहा गया कि सेना को सैन्य बलों पर पार्टी के पूर्ण नेतृत्व के बुनियादी सिद्धांत का पालन करना चाहिए। सैन्य बलों में राजनीतिक कार्यो से जु़ड़े नियमों की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। राष्ट्रपति शी चिनफिंग कम्युनिस्ट पार्टी के भी प्रमुख हैं। दो लाख सैनिकों वाली चीनी सेना कम्युनिस्ट पार्टी की एक शाखा की तरह काम करती है। चीन में स्थिति अन्य देशों के विपरीत है जहां की सेनाएं संबंधित सरकारों के अधीन काम करती हैं। चीन की एक सरकारी समाचार एजेंसी ने सैन्य बलों में राजनीतिक कार्यो से जुड़े नियमों में संशोधन की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे आने वाले समय में सेना की राजनीतिक निष्ठा ब़़ढेगी और सेना पर पार्टी नेतृत्व की पकड़ मजबूत होगी। उल्लेखनीय है कि 2012 में सत्ता में आने के बाद से चिनफिंग ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि पीएलए को कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्ण नेतृत्व में काम करना चाहिए। पिछले पांच वर्षों में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के जरिये उन्होंने सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Previous article अमेरिका में फाइजर और मॉर्डना के कोविड-19 के टीके को जल्द मिलेगी मंजूरी
Next articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 और 5 दिसम्बर को जशपुर और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here