मुंबई। दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया ने सूरज पंचोली के मामले को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर करने के फैसले का स्वागत किया है. बेटी जिया खान के लिए न्याय की मांग में लगी राबिया ने दावा किया कि उनकी मासूम बेटी कभी अपनी जान नहीं ले सकती. यह मामला सीबीई की स्पेशल कोर्ट में जाने के फैसले से राबिया खुश हैं और उनका मानना है कि जिस सवाल का जवाब वह पिछले 9 साल से ढूंढ़ रही हैं, उसकी सच्चाई सामने आने वाली है. राबिया का आरोप है कि उनकी बेटी की ‘हत्या’ की गई हैं और इसमें कोई शक नहीं है. जिया खान की मां राबिया कहती हैं कि,”मासूम जिया की कोई गलती नहीं थी. कोर्ट फैसला अब समझदारी भरा है. नौ साल के बाद सीबीआई महाराष्ट्र पुलिस से सबूत वापसी लेगी. सीबीआई के पास स्कारमैन की रिपोर्ट है, विशेषज्ञों की फोरेंसिक रिपोर्ट है.” राबिया कहती हैं कि,”सीबीआई को इसकी जांच के लिए फोरेंसिक को सबूत भेजने की जरूरत है क्योंकि इससे पता चलेगा की जिया पर सिर्फ चोटों के निशान है या उन्हें बांधने के निशान हैं. हम सच्चाई की उम्मीद करते हैं क्योंकि जिया कभी खुद की जान नहीं लेगी, और उसे एक अनुचित तरीके से मार दिया गया था.” आपको बता दें कि जिया खान ने 3 जून, 2013 को जुहू अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था. उनकी मौत के कुछ ही दिन बाद, उनके घर से एक 6 पेज का हाथों से लिखा नोट मिला था, जो कि उस वक्त जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के नाम पर था. इस नोट में जिया खान के गर्भपात, पंचोली के साथ अनहेल्दी रिलेशनशिप के चलते नर्वस ब्रेकडाउन सहित कई खुलासे हुए. जिया की मां को अपनी बेटी की मौत में साजिश का शक था. जनवरी 2018 में, मुंबई की एक अदालत ने सूरज पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. अब, सूरज पंचोली के मुकदमे को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है. इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सूरज पंचोली की मुश्किलें बढ़ सकती है.

Previous articleसंवाद: 144 नए आईपीएस अधिकारियों को पीएम मोदी ने दिया मंत्र, बोले- अपराध से निपटने के लिए प्रयोग जरूरी
Next articleवाइस एडमिरल एसएन घोरमडे ने संभाला नौसेना के उप प्रमुख का कार्यभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here