भुवनेश्वर। रिलायंस जियो ने ओ‎डिसा में 20 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम लगाया है। कंपनी ने इस स्पेक्ट्रम का अधिगहण हालिया नीलामी में किया था। रिलायंस जियो इन्फोकॉम ‎लिमिटेड (आरजेआईएल) ने मार्च में घोषणा की थी कि उसने दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित नीलामी में सभी 22 सर्किलों में स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल का अधिकार हासिल किया है। कंपनी ने इस दौरान 800 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था। ओडिशा में जियो ने 20 मेगाहर्ट्ज का अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था। इनमें से पांच मेगाहर्ट्ज 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में, 5 मेगाहर्ट्ज 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड और 10 मेगाहर्ट्ज का अधिग्रहण 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में किया था। जियो ने राज्य में 10,000 से अधिक नेटवर्क साइटों पर तीनों स्पेक्ट्रम का प्रयोग शुरू किया है। इसके साथ ही ओडिशा में जियो के पास 60 मेगाहर्ट्ज बैंडविड्थ उपलब्ध हो गई है।राज्य में जियो के 1.4 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। राज्य में सकल राजस्व में जियो का 50 प्रतिशत हिस्सा है। राज्य में 4जी टावरों की बढ़ती मांग के बीच जियो नेटवर्क को बढ़ा रही है।

Previous articleरिजर्व बैंक जी-सैप 2.0 के तहत 1.20 लाख करोड़ की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदेगा – जी-सैप 1.0 के तहत केन्द्रीय बैंक एक लाख करोड़ की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद भी करेगा
Next articleपांच बिजली कंपनियों में 2600 से ज्यादा युवकों की नियुक्ति : ऊर्जा मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here