मदरलैंड संवाददाता गोपालगंज।
गोपालगंज। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरों के बीच प्रशासन एकदम मुस्तैद नज़र आ रहा है। जहाँ एक तरफ संक्रमण का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इससे लड़ने हेतु प्रशासनिक अमला लगातार युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। देश व्यापी लॉक डाउन के बीच जहाँ बाजार बंद पड़े हैं वहीं संक्रमण के खतरे को कम्युनिटी स्टेज में पहुँचने से रोकने हेतु विभिन्न राज्यों व जिलों को जोड़ने वाले मार्गों को भी पूर्णतः सील किया जा रहा है।इसी क्रम में शनिवार शाम पकहाँ-देवरिया पथ को भी जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूर्णतः सील कर दिया गया। मौके पर उपस्थित स्थानीय प्रशासनिक अमले को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अधिकारी इस बात को हर हाल में सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया जा सके,यदि कोई भी व्यक्ति प्रशासनिक दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाय। आवश्यक सेवाओं को छोड़ बाकी दुकानें किसी भी परिस्थिति में नहीं खुलनी चाहिए, यदि दुकानदार प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना करते पाए जाते हैं तो तुरंत ही उन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।विदित हो कि कोविड-19 के बढ़ते खतरे के बीच उत्तरप्रदेश से लगने वाली बिहार की सभी सीमाओं को सील किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर कटेया थाने की उन सभी सड़कों को सील किया गया है जो यूपी को जोड़ती हैं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, अंचलाधिकारी अफज़ल हुसैन, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार,थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी,सत्यदेव कुमार व रत्नेश कुमार उपस्थित थे।