मदरलैंड संवाददाता, जमुई

 दिनांक 27 अप्रैल 20, जमुई जिला पदाधिकारी महोदय ने वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना  संक्रमण की रोकथाम एवं लॉक डाउन की समीक्षा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड के मेंटर के साथ की. उन्होंने निदेश दिया कि बिना आधार कार्ड से जुड़े राशन कार्ड को अभिलंब आधार से लिंक करने हेतु डाटा इकट्ठा कर अपलोड किया जाय.  उन्होंने बताया  कि यदि 3 मई के बाद लॉक डाउन खुलता है इस स्थिति में बाहर से बहुत लोग आएंगे, इस स्थिति को देखते हुए  प्रखंड स्तर पर आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जाए, आइसोलेशन सेंटर पे सभी सुविधाएं यथा शौचालय, रोशनी, खाने की व्यवस्था आदि की जाए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया गया कि की आइसोलेशन सेंटर सभी सुविधाओं के लिए अलग अलग पदाधिकारी को नियुक्त किया जाए. प्रखंड स्तर पर 100 – 100 बेड बनाने का निर्देश दिया गया ताकि बाहर से आने वाले सभी लोगों को बॉर्डर पर स्क्रीनिंग कर  संबंधित प्रखंड के  आइसोलेशन सेंटर पर रखा जाए.  उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला के सभी सीमाओं को सील करते हुए बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखा जाए तथा सभी प्रकार के वाहनों का गहन जांच की जाए. 27 अप्रैल 20 के बाद बाहर से आने वाले प्रत्येक लोगों का अलग डाटाबेस तैयार किया जाए और उस पर विशेष निगरानी रखा जाए एवं उनका स्क्रीनिंग कराया जाए. लॉक डाउन का पालन शत-प्रतिशत कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया.

Click & Subscribe

Previous articleप्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध राशि मांगने का ऑडियो वायरल
Next articleपुरैनी के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुभाष राम पर एसडीएम ने एमओ को दी प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here