मदरलैंड संवाददाता , सहरसा

मास्क पहनने को लेकर करेंगे जागरूक , मुखिया के माध्यम से परिवार के चार सदस्यों को वितरण होगा मास्क

कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक है चेहरे पर मास्क पहनना उक्त बातें सहरसा के जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि हमने जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में लोगों के मास्क पहनने के जागरूकता के लिए वाहनों को रवाना किया है । उन्होंने कहा कि अभी कोरोना वायरस का संक्रमण बरकरार है ऐसे में जरूरी है कि सभी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने चेहरे पर मास्क लगाएं इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए जागरूक वाहनों को प्रखंडों में भेजा गया है । जो प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाले सभी गांव का भ्रमण कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रचार प्रसार करेंगे और माक्स ही एक उपाय है जिससे इस कोरोना वायरस जैसे संक्रमण पर नियंत्रण पा सकते हैं । हम जिले वासियों से अनुरोध करते हैं कि सर्वप्रथम अनावश्यक अपने घरों से ना निकले भीड़भाड़ वाले इलाके में आने जाने से परहेज करें । सबसे अहम बात सामाजिक दूरी का पालन करें और जब भी वह अपने घरों से निकले तो चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं । हम लोग जीविका दीदी के माध्यम से पंचायतों में मास्क का वितरण करवा रहे हैं । हमने जिविका दीदियों को 12 लाख मास्क बनाने का डिमांड दिया है । अब तक उनके द्वारा 3 लाख मास्क पंचायत के मुखिया को सप्लाई कर दिया गया है और मुखिया जी के माध्यम से पंचायत में वितरण भी शुरू कर दिया गया है । सरकार द्वारा निर्देश है कि हर परिवार के चार सदस्यों को मास्क जीविका दीदी के माध्यम से दिया जाए । वह भी हम लोग दे देंगे ।

Previous articleलूट के दौरान लीची व्यवसाई की गोली मारकर हत्या
Next articleसहरसा में फिर मिलें 21 नए कोरोना पॉजेटिव मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here