मदरलैंड संवाददाता,

 

मोतिहारी/बिरजू ठाकुर पुर्वी चम्पारण – जिलाधिकारी शिर्षक कपिल अशोक की उपस्थिति में सोशल डिस्टेनसिंग के नॉर्म्स को फॉलो करते हुए सुगौली के ग्राम पंचायत सुकुल पाकड़ अंतर्गत राम जानकी मठ की निकट मनरेगा के तहत पोखरा खुदाई कार्य का किया गया उद्धाटन…कार्यस्थल पर सभी श्रमिकों के बीच मास्क एवम साबुन का किया गया वितरण।
वही ढाका अनुमंडल सभागार में पंचायती राज जन प्रतिनिधियों एवम मुखिया के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
बैठक में अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों/स्थलों पर संचालित क्वारेंटाइन सेंटर के क्रियान्वयन की अद्यतन स्तिथि के बारे में कई गयी विस्तृप्त चर्चा.
जिलाधिकारी ने ढाका प्रखंड के बाबा मस्तराम इंटर कॉलेज में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर का भी किया निरीक्षण…दिए महत्वपूर्ण निदेश।

Previous articleक्वारेन्टाइन  सेंटर की कु ब्यवस्था देख भड़के मजदूर दी आंदोलन की धमकी l 
Next articleकहीं  यह तीसरे मोर्चे की कवायद के शुरुआत तो नहीं बंद कमरे में मिले जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here