छिंदवाड़ा जबलपुर। कोरोना काल के चलते जिला अस्पताल प्रबंधन ने पहले से ही जिला अस्पताल के पुराने ऑपरेशन कक्ष को कोरोना ओपीडी के रूप में तैयार कराया गया है, जिसमें कोविड के मरीजों के ऑपरेशन की व्यवस्था है। खास तौर पर यह ओपीडी गर्भवती महिलाओं के लिए कारगार साबित हो रही है।
ईलाज के बाद आई निगेटिव
सिवनी के बरघाट निवासी महिला जो कि सिवनी में ही रैपिड टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजीटिव आई थी। वहां के अस्पताल में कोरोना ओटी न होने से चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल रेफर किया था। यहां डॉक्टरों ने प्रोटोकॉल के तहत 25 दिसम्बर को उसका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद महिला और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। उपचार के दौरान एक बार और महिला का सैम्पल जांच के लिए सिम्स की आरटीपीसीआर लैब भेजा गया। जहां से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार को उसे छुट्टी दे दी गई है।














