छिंदवाड़ा जबलपुर। कोरोना काल के चलते जिला अस्पताल प्रबंधन ने पहले से ही जिला अस्पताल के पुराने ऑपरेशन कक्ष को कोरोना ओपीडी के रूप में तैयार कराया गया है, जिसमें कोविड के मरीजों के ऑपरेशन की व्यवस्था है। खास तौर पर यह ओपीडी गर्भवती महिलाओं के लिए कारगार साबित हो रही है।
ईलाज के बाद आई निगेटिव
सिवनी के बरघाट निवासी महिला जो कि सिवनी में ही रैपिड टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजीटिव आई थी। वहां के अस्पताल में कोरोना ओटी न होने से चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल रेफर किया था। यहां डॉक्टरों ने प्रोटोकॉल के तहत 25 दिसम्बर को उसका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद महिला और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। उपचार के दौरान एक बार और महिला का सैम्पल जांच के लिए सिम्स की आरटीपीसीआर लैब भेजा गया। जहां से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार को उसे छुट्टी दे दी गई है।

Previous article माह में एक दिन अधिकारी भी लगाएंगे पीओएस मशीन में अपना अंगूठा -नए साल से हर माह मनाया जाएगा अन्न उत्सव
Next articleछिंदवाड़ा में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं : नागले पुरस्कार वितरण के साथ बैडमिंटन प्रशिक्षण का समापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here