मदरलैंड संवाददाता,
अररिया:अनुमंडल के नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नं 14 निवासी अरूण साह का का बेटा अंकित राज बिहार मैट्रिक की परीक्षा में दसवाँ स्थान लाकर जिले के नाम को गौरवान्वित किया है। वहीं इसकी सफलता को लेकर जिलावासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वहीँ मोहल्ला वासी में काफी खुशी का माहौल है ।और उनकी माता प्रमिला देवी बेटा का मुँह मीठा करा कर उसे बधाई दे रहे है। बताते चलें कि उक्त छात्र अररिया जिले के राजकीयकृत उच्च विद्यालय अररिया में पढ़ता था और शुरू से ही वह काफी मेहनती था। इस बार की मैट्रिक परीक्षा में उसने 475 अंक लाकर दसवाँ स्थान प्राप्त किया उनके माता-पिता ने कहा है,कि उनका बेटा अंकित का कहना है कि मैं पढ़ लिखकर कम्प्यूटर इंजीनियर बऊंगा।