मदरलैंड संवाददाता,
मोतिहारी:- मोतीहारी जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की गाड़ियां आज आपस में टकरा गई।घटना शनिवार की शाम की बताई जाती हैं। जानकारी के मुताबिक मोतिहारी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा संयुक्त रूप से कोटवा प्रखंड स्थित कोरंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने निकले थे।
इसी बीच आगे पिछे चल रही जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की गाड़ियों का आपस में टक्कर हो गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा के गर्दन में हल्की चोट आयी है ।वहीं जिला पदाधिकारी अशोक सुरक्षित बताये जाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त पुलिस अधीक्षक जिला पदाधिकारी के साथ उनकी ही गाड़ी में बैठे थे।घटना में अधिकारियों के दो अंगरक्षक घायल हो गयें हैं जबकि एक को हल्की चोटें आई हैं। तीनों जवानों को बेहतर इलाज के मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है।
