मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

शराब निर्माण के उपकरण, देशी शराब बरामद, सैकड़ों लीटर देशी अर्द्ध निर्मित शराब विनिष्ट
बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला की उत्पाद विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, एक घर को सील कर दिया। जिस मकान को सील किया गया है, उसमें चोरी छुपे देशी शराब निर्माण कार्य की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने उस मकान से शराब बनाने का उपकरण, देशी शराब किया है, जबकि सैकड़ो लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त पुलिसिया कार्रवाई जिला मुख्यालय बेतिया स्थित बानुछापर मुहल्ला के ताराबाग क्षेत्र की गई है। ताराबाग क्षेत्र बेतिया पुलिस के  बानुछापर ओपी थाना अंतर्गत स्थित है। खबर है कि पुलिस ने एक दिन पहले भी वहां छापामारी की, अलबत्ता छापामारी में कारोबारी पुलिस के हाथ नहीं लगा और दोनो दिन की छापेमारी में कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। इस बाबत उत्पाद विभाग का नेतृत्व कर रहे, इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि दो दिनो के अन्दर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम, छापामारी की, जंहा भारी मात्रा में देशी शराब बनाने की बात सामने आई। गुप्त सूचना पर छापामारी करते हुए चुलाई शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया हैं। उत्पाद विभाग ने कार्रवाई कर घर को सील कर दिया है और कारोबारियो को चिन्हित उनपर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है ।

Click & Subscribe

Previous articleप्रवासी बिहारी मज़दूरो व विद्यार्थियों को वापस बुलाने के लिए दो घण्टे का सांकेतिक धरना सम्पन्न
Next articleसोशल मीडिया, फेसबुक, न्यूज पोर्टल पर अफवाह फैलाने वाले 11 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here