मदरलैंड/झारखंड/देवघर
कोरोना के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से उपायुक्त  कमलेश्वर प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से देवघर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए डरने की वजाय सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के  मामले बढ़ने की वजह है कि जिला प्रशासन द्वारा जांच में तेजी लाई गई हैं; साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आये व्यक्तियों के पहचान करने एवं उनके जांच में भी तेजी लाई गई है जिसका परिणाम है कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावे कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव को लेकर जिले में विशेष जांच अभियान भी चलाया जा रहा है, ऐसे में  वैसे व्यक्ति जिनमे संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं उन सभी को जिलां प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम के सहयोग से डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल/ कोविड केयर सेंटर ले जाया जा रहा है। जहाँ उनका बेहतर इलाज के साथ चिकित्सकों की टीम द्वारा विटामिन की गोली, काढा, मास्क, सैनिटाइजर, पी०पी०ई० किट आदि की व्यवस्था की गई है ताकि संक्रमित मरीजों की उचित देख भाल हो सके और संक्रमित मरीज जल्द स्वस्थ होकर अपने घर को जा सके।
समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेशीत करते हुए कहा कि जिले के सभी कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में डॉक्टर, ए०एन०एम० स्वास्थ्यकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी की सूची नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराए ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क करते हुए उचित दिशा निर्देश दिया जा सके। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी बाहर से आने वाले लोग हैं उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाए एवं उनकी पूरी विवरणी मोबाइल नंबर के साथ संधारित रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर दोनों ओर से संपर्क साधा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में नए कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हिस्पिटलों को चिन्हित किया जा रहा ताकि संक्रमित लोगो को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा सके। उपायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि कोविड केयर सेंटर में यदि किसी कोरोना मरीज की मृत्यु हो जाती है तो उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था जिला प्रशासन सुनिश्चित करेंगी। इसके लिए सभी प्रखंड क्षेत्रों में स्थान चिन्हित करने हेतु उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
 इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के तहत किये जा रहे कार्यो यथा- संक्रमित मरीज की जाँच, उनका इलाज, आईसोलेशन सेंटर व क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग एवं उन्हें दी जा रही सुविधा, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगो की ट्रेसिंग एवं जिले में चल रहे कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य जांच के अलावे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेशित किया कि जिले में कोरोना जांच की संख्या में तेजी लाए साथ ही जांच रिपोर्ट को भी अपडेट रखें। वैसे व्यक्ति जी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हो उनको चिन्हित करते हूए सभी व्यक्तियों के जांच हेतु और अधिक टीम का गठन किया जाय ताकि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच किया जा सके।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन डाॅ0 विजय कुमार को निदेशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुरूप कोविड केयर हॉस्पिटल में इम्युनिटी बूस्टर से संबंधित सारी सामग्रियों की पर्याप्त व्यवस्था रखे। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में जिले में स्वास्थ्य टीम का गठन कर रैंडम जांच किया जाय, ताकि समय रहते जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित व्यापक प्रचार- प्रसार कर लोगों से अपील किया जाय कि उनके द्वारा कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण दिखे तो उसे छुपाएँ नहीं बल्कि उसका समुचित इलाज कराए।
 बैठक में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक-02-08-2020 को बांद्रा टर्मिनल से जसीडीह श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ रही है जिसमे देवघर जिला के 80 श्रमिकों के साथ संथाल परगना के भी श्रमिक बंधु है। यह ट्रेन सुबह 11:40 मिनट पर जसीडीह स्टेशन पर आएगी। उपायुक्त ने इस हेतु सारी तैयारियां जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पट खुलने एवं श्रद्धालुओं के जलार्पण के संबंध में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त दिशानिर्देश के अनुरूप ही कार्य किया जाएगा।
Previous articleअररिया : सड़क मरम्मत को लेकर बजरंगदल ने किया पर्दशन
Next articleसुशांत सिंह राजपूत का असली हत्यारा कौन , सीबीआई की जांच से क्यों  भागती महराष्ट्र सरकार–संतोष सिंह राठौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here