रायपुर। जिले में राम वन गमन पथ पर विराट बाईक रैली और पर्यटन रथयात्रा का आयोजन आगामी 16 दिसंबर को किया जाएगा। यह यात्रा नगरी के बांसपानी से शुरू होकर मगरलोड के लोमश ऋषि आश्रम पर सम्पन्न होगी। जिले में इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सिहावा एवं उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ.लक्ष्मी ध्रुव द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर, विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, महापौर, नगरपालिक निगम धमतरी विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कान्ति सोनवानी तथा उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर उपस्थित रहेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत अध्यक्ष नगरी श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, धमतरी श्रीमती गुंजा साहू, कुरूद श्रीमती शारदा साहू, मगरलोड श्रीमती जित्था बाई ठाकुर और जनपद पंचायत अध्यक्ष नगरी श्रीमती आराधना शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद तपन चन्द्राकर, मगरलोड श्रीमती नीतू साहू, भखारा श्रीमती पुष्पलता देवांगन और नगर पंचायत अध्यक्ष आमदी हेमंत माला कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।

Previous article लंबी रेस लगाएगी सीएनजी बस, एक बार भरने पर दिल्ली से पटना तक पहुंचेगी
Next articleजिले में जैविक खेती करने वाले किसानों की बनेगी डायरेक्ट्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here