मदरलैंड संवाददाता,

मोतिहारी:- जिले के तालाबों में वर्ष 2019-20मे रेकार्ड 60 मिट्रिक टन मछली का उत्पादन हुआ है।जो जिले में मछलीयों के और अधिक उत्पादन की संभावनाओं को बल प्रदान कर रहा है। बिहार राज्य में मछली उत्पादन की बात करें तो मधुबनी जिले के बाद पूर्वी चंपारण जिले का स्थान आता है।जिले में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने तथा इसे रोजगार के तौर पर प्रोत्साहन देने के लिए जिला मत्स्य पालन विभाग ने जिले के लगभग छः हजार नीजी तालाबों तथा लगभग 1244 सरकारी तालाबों में आधुनिक विधि से मछली पालन शुरू कर दिया है।

जिला मत्स्य पदाधिकारी सनत कुमार के मुताबिक जिले के आदापुर, संग्रामपुर,छौडादानों तथा पहाड़पुर सहित अन्य प्रखंडों में किसान नीजी तालाबों में मछली पालन कर रहे हैं। वहीं  मछली के व्यवसाय को बढ़ाव देने के लिए सरकार ने एक योजना बनाई है जिसके तहत मछली विक्रेताओं तो आइस बाक्स युक्त मोपेड,थ्री व्हीलर तथा फोर व्हीलर गाडियां दि जायेगीं, ताकि विक्रेता कम समय में मछली को बाजार तक लाकर उन मछलीयों को बेच सकें। जिला मत्स्य पदाधिकारी सनत कुमार के मुताबिक योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के विक्रेताओं को आठ मोपेड,सात थ्री व्हीलर तथा पांच फोर व्हीलर गाडियां दी जायेंगी।

Click & Subscribe

Previous articleडीजीपी के औचक निरीक्षण से सभी हतप्रभ, डीजीपी ने ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मी से पूछा कुशलक्षेम
Next articleजनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन ने की जागरूकता बैठक  लॉकडाउन नियम का पालन करें और करवाए , जरूरतमंदों की मदद करने पर दिया जोड़ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here