हैदराबाद । ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान शुरु हो गए हैं। इस क्रम में तेलंगाना में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला हैं। वोट डालने के बाद एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि वे हैदराबाद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें। इससे पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने काचिगुडा में दीक्षा मॉडल स्कूल में वोट डालने पहुंचे, यहां पर कतार में खड़े होकर उन्होंने अपना वोट डाला हैं। बता दें ‎कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं। हैदराबाद नगर निगम के 150 सीटों पर कुल 74,67,256 मतदाता हैं। इनमें 38,89,637 पुरुष और 35,76,941 महिला जबकि थर्ड जेंडर के 678 मतदाता हैं। नगर निगम की 150 सीटों के लिए 2927 मतदाता स्थल बनाए गए हैं, जहां पर 9101 वोटिंग बूथ हैं।

Previous article सीएम अम‎रिंदर ने ‎विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला
Next article झारखंड में 167 और लोगों में कोरोना वायरस की हुई पु‎ष्टि, एक व्य‎‎‎क्ति की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here