दिनों दिन बढ़ते जा रहे इस आपराधिक दौर में आज किसी पर भी विश्वास करना बहुत ही मुश्किल सा होता जा रहा है कहीं न कहीं कोई न कोई ऐसा मुद्दा सामने आ रहा जंहा पर हर कोई खुद को असुरक्षित समझने लगा है वही जुर्म के साथ-साथ धोखाधड़ी का मुद्दा भी देखने को मिला है, वहीं जीएसटी अधिकारियों ने 140 करोड़ रुपये की कर धोखाधड़ी से जुड़े रैकेट का खुलासा कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट दिल्ली के तिलक बाजार स्थित एक परिसर से चल रहा था।
बता दें कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा, प्रथमदृष्ट्या यह 1,040 करोड़ रुपये की इनवॉयस जारी करके 140 करोड़ रुपये की आईटीसी की धोखाधड़ी का मामला है।
वही यदि हम बात करें छानबीन कि तो सीबीआईसी ने बताया कि केंद्रीय जीएसटी उत्तरी दिल्ली आयुक्त कार्यालय ने ‘बिना सामान बेचे इनवॉयस जारी करने और इनवॉयस के बिना सामान की आपूर्ति’ से जुड़े रैकेट का पता लगाया है। इससे जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजागया है। आरोपी 10 कंपनियां चला रहा था और इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा रहा था।