अगर विपक्ष को भारत माता की जय बोलने से मिर्ची लगती है तो लगे
पटना(ईएमएस) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि प्रदेश में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से चुनाव में विकास ही मुद्दा रहेगा। जहां तक एनआरसी और सीएए की बात है तो उसको लेकर किसी के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। किसी भी नागरिक को बाहर नहीं निकाला जाएगा। वहीं महागठबंधन पर निशाना साधते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि लोग हुल्लड़बाज और शरारती तत्वों को सत्ता में आने से रोकें।
भारत माता की जय वाले मुद्दे को लेकर मांझी ने कहा कि भारत में जन्मे सभी व्यक्ति को भारत माता की जय बोलना चाहिए, इसमें क्या गलत है? उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को भारत माता की जय बोलने से मिर्ची लगती है तो लगे? विपक्ष पाकिस्तान और चीन की जय करवाना चाहता है। मांझी ने मतदाताओं से अपील की है कि हुल्लड़बाज और शरारती तत्वों को सत्ता में आने से रोकें। जिस प्रकार से 1990 से लेकर 2005 तक बिहार में जंगलराज था, उसे बिहार में फिर आने से रोकने की जिम्मेदारी आपकी है। आप विकास के मुद्दे पर एनडीए को वोट करें। शनिवार को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। राज्य के 15 जिलों में होने वाले तीसरे चरण के चुनाव में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर सीटें शामिल हैं।

Previous articleतीन महीने में चौथी बार भोपाल में संघ प्रमुख – मप्र में भागवत के सक्रिय रहने की क्या है वजह!
Next articleराहुल बोले, राष्ट्रीय आपदा है रोजगार की कमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here