लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने कहा है कि भारत के खिलाफ बचे हुए दोनो मैचों के साथ ही सीरीज भी जीतने के लिए उनकी टीम को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर अंकुश लगाना होगा। दोनो ही टीमें अभी इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से ओवल में शुरु हो रहा है। इस सीरीज में अब तक मेजबान इंग्लैंड टीम विराट को शांत रखने में सफल रही है। विराट ने अभी तक इस सीरीज में केवल एक अर्धशतक लगाया है और अन्य पारियों में वह शुरुआत में ही आउट हो गये थे।
रूट ने कहा, ‘इसका श्रेय हमारे गेंदबाजी आक्रमण को जाता है जो विराट जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी को रन बनाने से रोकने में सफल रहे हैं। यह हमारे गेंदबाजी समूह का एक बहुत अच्छा प्रयास है और अगर हमें यह सीरीज जीतनी है तो हमें इसे जारी रखना होगा। हमने उसे आउट करने के तरीके खोजे हैं, वह एक अच्छा खिलाड़ी है और उसने टेस्ट क्रिकेट में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। हमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आउट के तरीकों पर ध्यान देना होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि विराट के नेतृत्व वाली इस भारतीय टीम से उन्हें कड़ी प्रतिक्रिया की उम्मीद है। इसलिए हमें किसी प्रकार के भ्रम में नहीं रहते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार रहना चाहिये।

Previous articleविराट के समर्थन में आये नेहरा , तकनीक बदलने की जरुरत नहीं
Next articleगावस्कर ने बताया विराट के आउट होने का कारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here