ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र मे
घाटमपुर के पास एक अनियंत्रित कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर लगने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां से उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । जानकारी के अनुसार बाइक चालक डबरा रोड की तरफ से आ रहा था, तभी घाटमपुर के पास एक अनियंत्रित सफारी जीप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी ।
टक्कर लगने से बाइक सवार बाइक सहित उचटकर दूर जा गिरा,और गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना मिलने पर तुरंत एंबुलेंस उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया ।मृतक की शिनाख्त नहीं सकी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।