मदरलैंड संवाददाता,
सामाजिक दायित्वों का पालन ही पत्रकारिता धर्म है :अध्यक्ष
जीरादेई(सीवान) ।प्रखण्ड मुख्यालय के देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर के सामने स्थित मंदिर परिसर में बुधवार को जीरादेई पत्रकार यूनियन का गठन वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक दायित्वों का पालन ही पत्रकारिता धर्म है।उन्होंने कहा कि पत्रकार मूलरूप से समाजसेवी होता है जो समाज की बातों को सरकार को तथा सरकार की बातों को समाज को अवगत कराने में सेतु का काम करता है उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि आपसी तालमेल बनाते हुए निष्पक्षता के साथ अपनी धर्म का पालन करना ही हमारे संगठन का उद्देश्य है।सचिव लारा ने कहा कि यह संगठन जन आवाज के रूप में काम करेगा संयोजक रविप्रकाश सिंह सोनू ने कहा कि जनता व प्रशासन की बातों को एक दूसरे को अवगत कराते हुए समस्या के निदान के प्रयास की दिशा में निष्पक्ष भाव से काम किया जायेगा तथा जनहित मामलों को प्रमुखता से प्रकाशित कराया जायेगा।जीरादेई पत्रकार यूनियन में अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह,उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी व मनीष तिवारी ,सचिव लारा,संयोजक रवि प्रकाश सिंह सोनू,उप सचिव आदित्य सिंह पियूष,उप संयोजक अंगद प्रसाद,मीडिया प्रभारी सह मदरलैंड वायस रिपोर्टर अंकित कुमार सिंह,सदस्य सच्चिन्द्र दुबे,निशांत कुमार पांडेय को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। वहीं यूनियन के सदस्यों ने अध्यक्ष, सचिव, संयोजक,और मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर अन्य सदस्यो ने हर्ष व्यक्त करते हुए फूल माला से स्वागत किया।