पेइचिंग। हताशा और निराशा में डूबे चीन के एक ड्राइवर ने सरकार की उसके घर तोड़ने की कार्रवाई से नाराज होकर यात्रियों से भरी बस को जान बूझकर तालाब में गिरा दिया। इस दुर्घटना में 21 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। चीन के गुइझोउ प्रांत की पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने पांच लेन की रोड को क्रॉस करते हुए बस को तालाब में दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। चीन सरकारी टेलीविज़न के अनुसार, इस बस मे 12 छात्र भी सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई। ये छात्र कॉलेज के इंट्रेंस एक्जॉम में हिस्सा लेने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, झांग नाम का ड्राइवर अपने जीवन से असंतुष्ट था और उसके किराए के घर को भी स्थानीय प्रशासन ने उसी दिन गिरा दिया था। बेघर होने के कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। खबरों के अनुसार, झांग के घर को टाउन रिकंस्ट्रक्शन प्रोजक्ट के तहत गिराया गया था। जिसके बाद उसने मुआवजे और नए घर के लिए आवेदन भी किया था। जब उसे सरकार की तरफ से घर के लिए 10360 डॉलर की पेशकश की गई तो उसने क्लेम नहीं किया और मकान लेने के आवेदन को भी वापस ले लिया।
रिपोर्ट में बताया गया कि आम तौर पर वह दोपहर में अपनी शिफ्ट शुरू करता था लेकिन दुर्घटना वाले दिन उसने सुबह 9 बजे ही काम शुरू कर दिया। झांग ने सुबह 9 बजे अपनी शिफ्ट शुरू होने से पहले एक शराब की बोतल खरीदी और उसे प्लास्टिक के एक दूसरे बोतल में पलटकर पीता रहा। इस कारण किसी को शक नहीं हुआ। झांग ने दुर्घटना से कुछ समय पहले उसने अपनी प्रेमिका को वीचैट के जरिए एक वायस मैसेज भी भेजा। जिसमें उसने अपने जीवन को लेकर निराशा जाहिर की। दुर्घटना के कुछ समय पहले झांग ड्राइविंग करते हुए प्लास्टिक की बोतल से शराब पी रहा था। बाद में पुलिस को छानबीन के दौरान बस के पास से वह बोतल भी बरामद हो गई।

Previous articleचेक गणराज्य की राजधानी में दो ट्रेनों की टक्कर, 60 घायल
Next articleमोगा में दो अज्ञात बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी के बेटे पर बरसाई गोलियां, मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here